डॉ फहद
- 6 Years of Experience
- (BUMS)
डॉ फाहद यूनानी चिकित्सा पध्दति के विशेषज्ञ हैं। इन्हें यूनानी दवाओं से विभिन्न जटिल रोगों जैसे जोड़ो में दर्द, बैक पेन, रीढ़ की हड्डी का इलाज करते हुए लगभग पाँच साल का अनुभव हो गया है।
आयुर्वेद की तरह यूनानी में भी नब्ज यानी नाड़ी देखकर रोग की पहचान की जाती है। इसमें नब्ज की गति को ध्यान में रखा जाता है। इसके अलावा मरीज का यूरिन (मूत्र) टैस्ट (जाँच) भी किया जाता है। जिसमें इसके रंग और गाढ़ेपन को देखने के बाद ही इलाज शुरू किया जाता है। साथ ही मरीज की शारीरिक जाँच की जाती है। चेहरे के हावभाव, रंगत और परिवार के इतिहास को जाना जाता है।
नेचुरोपैथी (प्राकृतिक इलाज) की तरह ही यूनानी चिकित्सा काम करती है। इसमें इलाज, जांच आदि समान होती हैं फर्क सिर्फ इनके आधार में पाया जाता है। शरीर में लाल तत्व को खून, सफेद को बलगम, पीले पित्त को सफरा और काले पित्त को सौदा का नाम दिया गया है। इनमें गड़बड़ी से रोग उत्पन्न होते हैं जिनका कारण समझकर इलाज शुरू किया जाता है।
आप चाहें तो हमारे किसी अन्य डॉक्टर से सलाह भी ले सकते हैं. हमारे डॉक्टर से सलाह लेने के लिए आपको वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म में अपना नाम, राज्य और समस्या बतानी होगी. घबराए नहीं, आपका नाम गुप्त रखा जाएगा.