रीढ़ के रोगों में आयुर्वेदिक दवाओं का होता है व्यापक असर

रीढ़ के रोगों में आयुर्वेदिक दवाओं का होता है व्यापक असर

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रीढ़ की हड्डी का दर्द आयुर्वेदिक दवा एक ऐसा उपाय है जिसका असर तो व्यापक होता ही है बल्कि किसी तरह के साइड इफेक्ट के खतरों से भी बचाव होता है। प्राचीनतम उपचार माध्यम आयुर्वेद जहां रीढ़ के रोगों में लाभ पहुंचाता है तो दूसरी तरफ हड्डियों के रोगों में इसका असर व्यापक रूप से सकारात्मक होता है। एक स्वास्थ्य सर्वे की मानें तो पता चलता है कि आधुनिक उपचार माध्यमों की मौजूदगी के बाद भी आयुर्वेदिक दवाओं का दुनियाभर में एक बड़ा बाजार है। बात रीढ़ की समस्या की करें तो कई ऐसे कारक हैं जो परोक्ष रूप से जीवन को प्रभावित करते हैं। खानपान हो या जीवनशैली में निरंतर बदलाव दोनों ही स्थितियों में इंसानी हड्डियों के कमजोर होने के मौके सामान्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा बढ़ जाते हैं। मधुमे से लेकर अनुवांशिक कारण इसकी जातिलताय को बढ़ाते ही हैं बल्कि गलत तरीक़े से उठना बैठना भी अक्सर भारी पड़ जाता है। रीढ़ की हड्डी का सीधा जुड़ाव कमर और कूल्हों के साथ तो होता ही है बल्कि इसके प्रभावित होने से गर्दन के हड्डियों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है। स्पाइनल कार्ड में चोट या भारी तनाव के दौरान कई बार रेशों या ऊतकों की क्षति दर्द की स्थिति को बढ़ा देते हैं। दुनिया में इलाज की ढेरों ऐसी पद्धतियां मौजूद हैं जिनके इलाज से रोगों पर अंकुश पाया जाता है लेकिन सबसे प्राचीनतम ओर पारंपरिक उपचार माध्यम आयुर्वेद से किस तरह रीढ़ की समस्याओं को कम किया जा सकता है उस पर चर्चा करेंगे ही साथ ही रीढ़ की हड्डी का दर्द के कारणों और जटिलताओं पर भी बात करेंगे।

    रीढ़ की हड्डी दर्द में आयुर्वेदिक दवाओं के लाभ।

    रीढ़ की हड्डी दर्द में आयुर्वेदिक दवाओं के लाभ

    रीढ़ की हड्डी का दर्द आयुर्वेदिक दवा के मायनों में शरीर से दर्द भागने और उपचार करने के काम आती है। मरीज को रीढ़ की हड्डी में किस वजह से तकलीफ हो रही है इस बात को अच्छे से तसल्ली करने के बाद ही चिकित्सक उपचार आरम्भ करता है। उपचार के तौर तरीकों की बात करें तो एक जमाना था जब वैद या आयुर्वेदाचार्य मरीज की नाड़ी पकड़कर रोगों को बता दिया करते थे। नाड़ी शरीर का ऐसा भाग है जिसका सीधा संबंध हृदय सहित मस्तिष्क से होता है। प्रति सेकंड या मिनट इंसान की नाड़ी का पल्स रेट यह तय करता है कि इंसान की स्थिति कैसी है। समय के साथ नाड़ी देखने का तरीका भी बदल गया। बदलाव के साथ नई तकनीक की मशीनों से जांच करने के बाद दवाओं के सेवन की सलाह मरीज के लिए काफी लाभदायक होती है। रीढ़ के रोग में मरीज की मौके की स्थिति के हिसाब से दवाओं के सेवन की सलाह दी जाती है। मरीज की उम्र, लिंग सहित किस वजह से दर्द की अनुभूति जो रही है वे साथ ही चिकित्सकीय इतिहास भी पूछा जाता है। रोगी वर्तमान समय में किन दवाओं का सेवन कर रहा है या फिर किस अन्य रोग से गुजर चुका है यह काफी मायने रखता है। मरीज द्वारा पूर्व में सेवन की गई औषधि हड्डियों के लिए किस तरह का नुकसान पहुंचा सकती है या पहुंचा चुकी है यह बात कुछ टेस्ट के दौरान साबित हो जाता है। रीढ़ के कुछ आंतरिक रोगों जैसे गठिया या अर्थराइटिस में कुछ ऐसी आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन की सलाह दी जाती है जो शरीर पर परहेज के साथ विस्तृत लाभ पहुंचा सकती हैं। रीढ़ की हड्डियों में संक्रमण या फिर गलत उठने बैठने से तिरछी हुई हड्डियों के लिये कुछ मलहम भी दिये जाते हैं जिनके लगातार प्रयोग से दर्द में काफी लाभ प्राप्त होता है। एक स्वास्थ्य सर्वे के मुताबिक भारत जैसे देश में कुपोषण की समस्याओं से भी इस तरह के रोगों को पनपते हुए देखा जाता है। शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी हड्डियों को गलाने का काम करती हैं। समय से आयुर्वेदिक दवा का सेवन जहां रोग कम करता है तो दूसरी तरफ किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट देखने को नही मिलता। आयुर्वेद वास्तव में जीवन के लिए किसी अमृत से कम नही है लेकिन इसका सेवन चिकित्सक की सलाह से किया जाना श्रेयष्कर माना जाता है।

    रीढ़ की हड्डी दर्द में आयुर्वेदिक दवा संबंधित जटिलतायें।

    रीढ़ की हड्डी दर्द में आयुर्वेदिक दवा संबंधित जटिलतायें

    रीढ़ की हड्डी का दर्द आयुर्वेदिक दवा के कई लाभ होते हैं। इससे संबंधित कुछ जटिलतायें भी होती हैं। किसी भी अन्य विधा की उपचारित दवाओं के साथ आयुर्वेदिक दवा का सेवन शरीर को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ज्यादा या कम मात्रा की दवाओं का असर शरीर पर नकारात्मक होता है। यदि ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन किया जाए तो यह ओवर डोज कर सकता है जिससे शरीर के कई आंतरिक ऑर्गन्स को भारी नुकसान हो सकता है। कम मात्रा में रीढ़ के रोग की दवा शरीर पर असर नही करती। आयुर्वेद में तुरंत राहत प्रदान करने की दवा नही ईजाद हो पाई है। शरीर पर इन दवाओं का असर धीमी गति से होता है। परहेज की कई विधाओं को अपनाने से ही आयुर्वेदिक दवा हड्डियों के रोगों के दर्द में कारगर हो पाती है। दुर्लभ जड़ी बूटियों से बनी दवाओं का इस्तेमाल किसी पंजीकृत वैद या चिकित्सक की सलाह पर ही करना चाहिए। वैसे इस विधा की दवाओं का असर व्यापक होता है फिर भी समय समय पर हल्का व्यायाम करते रहना आवश्यक होता है। शरीर को गर्मियों के मौसम में निर्जलीकरण से बचाने के लिए नियमित रूप से 6 से 8 लीटर पानी का सेवन करते हुए आहार में दूध और हरी पत्तेदार सब्जियों की मात्रा को भी बढ़ाना चाहिए। मरीज को कभी भी हल्के दर्द को नजरअंदाज नही करना चाहिए। उसकी स्थिति चाहे जैसी भी जो तुरंत चिकित्सकीय सलाह से दवाओं का सेवन करें।

    डॉ आकांक्षा

    • 7 Years of Experience
    • (BHMS)
    • Quora

    मै डॉ आकांक्षा होम्योपैथिक चिकित्सा में बैचलर हैं. इन्हें जॉइंट्स पेन (जोड़ों का दर्द) और बैक पेन (पीठ दर्द) जैसे रोगों का विशेषज्ञ माना जाता है. इन्होने अपने उपचार से देश के हजारों मरीजों को नया जीवन दिया है. डॉ आकांक्षा को जॉइन्स पेन( जोड़ों का दर्द) और बैक पेन

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें