टखने में दर्द के आयुर्वेदिक उपचार
आज के समय में भी जहां एलोपौथिक दवाइयों का इतना बोल-बाला है फिर भी लोग आयुर्वेदिक इलाज पर ज़्यादा भरोसा रखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आयुर्वेदिक दवाइयों का शरीर में किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता हैं। तो आज हम आपको टखने में दर्द से छुटकारा पाने के कुछ आयुर्वेदिक उपचार में इस्तेमाल होने वाली जड़ी-बूटियां बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं
- अमृता सत्व- अमृता सत्व यानी गिलोय। गिलोय के पत्तों में अमृता सत्व निकलता है। जिसका इस्तेमाल टखने व घुटने दर्द को दूर करने में किया जाता है। इनमें सूजन कम करने, दर्द में आराम दिलाने व शुगर को नियंत्रित करने की शक्ति होती है।
- गोदंती भस्म- इस औषधी में हड्डियों को मजबूत करने की शक्ति होती है। इसे गोदंत इसलिए कहते हैं क्योंकि ये दिखने में गाय की दांत की तरह होता है। इस दवा में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है। जो टखनों के दर्द से छुटकारा पाने में मदद करता है।
- चंद्रप्रभावटी- ये जोड़ों के दर्द का एक रामबाण इलाज है। ये कई तरह की जड़ी-बूटियों से मिलकर बना होता है। जो टखनों में दर्द के साथ-साथ यूरिक एसिड को भी नियंत्रण में रखता है।
ऊपर बताई गई दवाइयां खासकर जोड़ों में दर्द के उपचार के लिए है। ये कई तरह की औषधियों से मिलकर बना है। इनके सेवन के दौरान अचार, खिरा, अरबी आदि का सेवन ना करें। ऐसा करने से ये आयुर्वेदिक दवाइयां आपके दर्द में कोई असर नहीं दिखाएंगी।