जानिए हड्डी जोड़ने के अलग अलग तरीके

1. जानिए हड्डी जोड़ने के अलग अलग तरीके

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    हड्डियों का टूटना किसी भी वज़ह से हो सकता , चाहे वो किसी तरह से गिरना हो या किसी प्रकार का एक्सीडेंट होने से या फिर किसी के साथ हाथा पाई में। इनमें से हड्डी टूटने का कारण कोई भी हो, लोगों को इसका एक ही हल पता होता है जो है प्लासटर। हड्डी जोड़ने के लिए ज्यादातर लोग प्लासटर का ही सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हड्डी को जोड़ने के लिए प्लासटर कवाना के बाद भी ऐसे बहुत से तरीके होते हैं जिससे आपकी टूटी हुई हड्डी जल्दी जुड़ सकती है।

    हड्डी जोड़ने के घरेलू तरीके

    हड्डी जोड़ने के घरेलू तरीके

     

    घी, गुड़ और हल्दी, जोड़ेगा हड्डी जल्दी

    सबसे पहले 2 चम्मच देसी घी लें उसके बाद एक चम्मच गुड़ और फिर एक चम्मच हल्दी। सारी सामाग्री इकठ्ठा करने के बाद उन्हें एक साथ मिला ले और एक कप पानी में उबाल लें। जब अच्छे से उबल जाए तब इस घोल को ठंडा कर लें और दिन में दो बार इसे पिंए। ऐसा करने से आपकी टूटी हुई हड्ड़ी जल्दी जुड़ जाएगी।

    प्याज से मिलेगा आराम

    प्याज़ लें और उसे पीस लें। अब पिसे हुए प्याज़ में 1 चम्मच हल्दी मिला और एक साफ सूती कपड़े में बांध लें। अब तिल का तेल लें और उसे गर्म कर लें फिर कपडे को उसमें गर्म कर लें और जिस जगह की हड्डी टूटी है उसकी सिकाई करें। इस सिकाई से आपको दर्द में आराम मिलेगा और हड्डी भी जुड़ जाएगी।

    उड़द दाल देगा राहत

    धूप में उड़द की दोल को सुखा लें और सुखाने के बाद पीसकर उसका पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के बाद उसे जो हड्डी टूटी है उस पर लगा लें और पट्टी बांध लें। यकीन मानें इस तरीके से जो हड्ड़ी टूटी है वो जल्द ही जुड़ जाएगी।

    मुलेठी

    आपको लेनी है, मुलेठी, मंजीठ और खटाई। अब इन तीनों को मिलाकर इसका लेप बनाना है। और टूटी हुई हड्डी पर लगाना है और उसपर पट्टी बांधनी है।

    आर्युवेदिक तरीके से हड्डी जोड़ने का इलाज

    आर्युवेदिक तरीके से हड्डी जोड़ने का इलाज

    • अशोक के पेड़ की छाल को निकाल लें और उसे पीस लें फिर उसको सूखा चूरण बना लें। अब बनांए हुए चूरण को दूध में 5 ग्राम मिलाकर सुबह और शाम पिंए। अगर आप चाहते हैं कि हड्ड़ी तेजी से जुड़े तो बनाए गए चूरण को जिस जगह हड्डी टूटी है वहां लगा भी लें।
    • बबूल के बीजों को लें और खूब अच्छे से कूटकर पीस लें। पीसने के बाद इसको शहद के साथ लें। इसके सेवन से हड्ड़ी तो जल्दी जुड़ेगी ही और साथ ही साथ मज़बूत भी होगी।
    • 5 ग्राम पिठवन की जड़ी लें और उसका चूरण बना लें। चूरण बनाने के बाद कम से कम 2 ग्राम हल्दी लें और चूरण में मिला लें। इस मिश्रण का सेवन लगभग एक महीने तक करें।

    हड़जोड़ पौधा जोड़ेगा हड्डी

    हड़जोड़ एक पौधे का नाम है। इस पौधे को आप घर में आसानी से लगा सकते हैं। यह पौधा एक हड्डी को जोड़ने में मददगार है। हड्डी जोड़ने के लिए इस पौधे की पत्तियों को लेना है और उन्हें सुखाकर पीस लेना है। अब जितनी पत्तियां हैं लगभग उसी मात्रा में उदड़ दाल भी लें और मिलाकर पीस लें। दोनों को मिलाने के बाद इसका गीला पेस्ट बना लें। हड्‌डी को सीधा करने के लिए बांस की लकड़ी की मदद लें और एक सूती के कपड़े पर बनाया हुआ लेप लगांए और कपड़ा बांध दें। साथ ही बांस की लकड़ी कुशा यानी देसी घास को ऊपर से बांध दें। कुशा देसी ध्यान रखें कि हर तीसरे दिन इस लेप को चेंज करते रहना है।

    हड़जोड़ पौधे का असर देखने के लिए

    हड़जोड़ की पत्तियों के साथ छोटी पीपली, गेहूं का भुना हुआ आटा, अर्जुन की छाल सभी को एक मात्रा में लें और फिर बारीकी से पीस लें। अगर आप 60 किलो के हैं तो 6 ग्राम चूरण को घी के साथ मिला लें। खाने के बाद हल्दी वाला दूध पी लें।

    यूनानी से हड्डी जोड़ने का इलाज

    यूनानी से हड्डी जोड़ने का इलाज

    यूनानी इलाज प्राचीन इलाजों में से एक है। यूनानी चिकित्सा किसी भी प्रकार के रोग को भी ठीक करने में सहायक है। यूनानी चिकित्सा में दवाईयों को बनाने की विधि थोड़ी अलग होती है। इस युग में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो प्राचीन यूनानी चिकित्सा को मानते है। यूनानी चिकित्सा सबसे पुरानी उपचार पद्धतियों में से एक है। हड्डी के जोड़ने में भी यूनानी चिकित्सा काफी मददगार है। इसमें कुछ तरीके की जड़ी-बूटियां ऐसी होती हैं जो हड्डी जोड़ने में सहायक साबित होती हैं। लेकिन इन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किसी जानकार के परामर्श से ही लेना चाहिए।

    होम्योपौथी से हड्डी जोड़ने का इलाज

    होम्योपौथी से हड्डी जोड़ने का इलाज

    लोगो का ऐसा मानना है कि होम्योपैथी किसी बड़े रोग के लिए मददगार नहीं हैं क्योंकि इसका असर बहुत धीरे होता है। यह धारणा गलत है। होम्योपैथिक इलाज हड्डी जोड़ने में भी सहायक है। मगर लोगो के मन में ऐसी धारणा है कि होम्योपैथिक दवांए हड्डियां कैसे जोड़ सकती है? लेकिन अगर आप सही डॉक्टर के परामर्श से सही दवा लें तो होम्योपैथ से भी आपकी टूटी हुई हड्डी जुड़ सकती है।

    एलोपैथी से हड्डी जोड़ने का इलाज

    एलोपैथी से हड्डी जोड़ने का इलाज

    जब किसी की हड्डी टूटती है तो डॉक्टर प्लासटर के साथ दवाईयों का सेवन करने की भी सलाह देते हैं। ये दवाईयां हड्डी को जल्दी जोड़ने में मददगार साबित होती हैं। लेकिन हड्डी टूटने पर बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई खाना हानीकारक साबित हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर जिस दवाई का सेवन जैसे करने को कहें वैसे ही करना चाहिए।

    ऊपर दिए गए सभी तरीके हड्डी जोड़ने के लिए कारगर हैं। अब से आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरीके को अपनाने में सहज महसूस करते हैं। साथ ही हड्डी को जोड़ने के लिए किसी जानकार की सलाह के बिना कोई भी ऐसा उपाय ना अपनांए जिसके बारे में बस आपने सुना हो। जानकार की सलाह या डॉक्टर के परामर्श से ही किसी भी तरीके के उपाय को अपनाना एक बेहतर विकल्प होता है।

    डॉ आकांक्षा

    • 7 Years of Experience
    • (BHMS)
    • Quora

    मै डॉ आकांक्षा होम्योपैथिक चिकित्सा में बैचलर हैं. इन्हें जॉइंट्स पेन (जोड़ों का दर्द) और बैक पेन (पीठ दर्द) जैसे रोगों का विशेषज्ञ माना जाता है. इन्होने अपने उपचार से देश के हजारों मरीजों को नया जीवन दिया है. डॉ आकांक्षा को जॉइन्स पेन( जोड़ों का दर्द) और बैक पेन

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें