एलोपैथी उपचार से दूर करें कमर के नीचे का दर्द

कमर दर्द (पीठ दर्द) के लिए एलोपैथी उपचार

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    कमर के नीचे दर्द होना एक आम समस्या है लेकिन कई दफ़ा यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। यह डिस्क का खिसकना, किडनी या मूत्राशय में संक्रमण, स्पॉन्डिलोसिस या स्पॉन्डिलाइटिस, काउड इक्विना सिंड्रोम का लक्षण हो सकता है। कई दफा यह समस्या रीढ़ की हड्डी में आनुवांशिक विकार के कारण भी होती है। ये वे स्थियां हैं जिनमें मरीज़ को तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है। ऐसे में एलोपैथी उपचार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको कमर के नीचे का दर्द का एलोपैथी इलाज की जानकारी दे रहे हैं।

    कमर दर्द की किन स्थियों में ज़रूरी है एलोपैथी उपचार ?

    कमर के नीचे अगर बहुत बहुत लंबी अवधि से तीव्र दर्द हो तो डॉक्टरी जांच कराना ज़रूरी हो जाता है। निम्न स्थितियों में अगर कमर के नीचे दर्द हो तो मरीज़ को इमेरजेंसी ट्रीटमेंट की आवश्यकता पड़ती है:

    • जब आप किसी बड़े ट्रूमा से गुज़रे हों। जैसे कि अगर हाल ही में आपका कोई बड़ा एक्सीडेंट हुआ हो।
    • 50 साल की उम्र में अगर छोटा सा भी एक्सीडेंट हुआ हो तो जांच अवश्य करवाएं।
    • अगर आप अस्थमा या गठिया के कारण लंबे अरसे से दवाइयों का सेवन कर रहे हैं।
    • अगर आपको ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या हो।
    • वे औरतें जो हाल ही में हिप फ्रैक्चर से उबरी हैं, कमर में हल्का सा भी दर्द उठने पर डॉक्टरी जांच अवश्य करवाएं।
    • अगर आपकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हो। इस उम्र में कैंसर, इंफेक्शन या पेट की समस्याएं अधिक होती हैं।
    • हाल ही में किसी भी तरह का संक्रमण हुआ हो।
    • अगर शरीर का तापमान 100 फ़ाहरेनहाइट (fahrenheit) से अधिक हो।
    • अगर हाल ही में बहुत अधिक वज़न घट जाए।
    • अगर एंकीलोज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस (ankylosing spondylitis) की समस्या हो।

    कमर के नीचे का दर्द में शुरुआती जांच

    क्योंकि कमर के नीचे दर्द उठने का कारण पुरानी बीमारियां भी हो सकती हैं इसलिए डॉक्टर आपसे आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के इतिहास से जुड़े प्रश्न करेंगे। अगर आप महिला हैं तो आपसे वेजाइनल ब्लीडिंग, पेट या नितंबों में अकड़न या दर्द के बारे में पूछा जा सकता सकता है। इसके बाद चिकित्सक आपकी शारीरिक जांच करेंगे। वे पता लगाने का प्रयास करेंगे कि क्या आपके पैर की नसों को कोई क्षति पहुंची है। इसके लिए वे आपके पेडू, पेट या नितंबो की जांच कर सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर आपके मलाशय की जांच भी की जा सकती है। इन जगहों पर दिक्कत होने से भी कमर के नीचे दर्द उठ सकता हैं। इसके लिए डॉक्टर आपके इन हिस्सों का एक्स-रे कर सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर एमआरआई या सीटी स्कैन भी किया जा सकता है। कमर दर्द के साथ-साथ अगर एनीमिया के लक्षण हों तो खून की जांच भी की जा सकती है।

    सर्जरी के बिना कमर के नीचे का दर्द का इलाज

    कमर के निचले हिस्से में दर्द उठने पर आपको एक निश्चित अवधि तक के लिए दर्द निवारक दवाइयों का सेवन करने को कहा जाता है। इनसे आपको दर्द और सूजन से तुरंत राहत मिलती है। ये दवाइयां आपके रोग के लक्षणों और स्वास्थ्य के इतिहास को ध्यान में रखकर दी जाती हैं। यदि आपको कोई एलर्जी है तो कोशिश की जाती है कि आपको ऐसी दवाइयां न दी जाएं जिनसे आपको कोई रिएक्शन हो सकता हो। दवाइयों के साथ-साथ आपको थेरेपी दी जा सकती है। फीज़ियोथेरेपिस्ट आपको उचित व्यायाम करने की सलाह दे सकते हैं। साथ ही आपको कुछ सावधानियां बरतने की सलाह भी दी जाती है।

    सर्जरी के द्वारा कमर के नीचे का दर्द का इलाज

    कमर के नीचे दर्द की शिकायत होने पर आम तौर पर सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ती। लेकिन अगर आपको साइटिका या काउड इक्विना सिंड्रोम (cauda equina syndrome) की समस्या है तो आपको सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके अलावा हर्नियेटेड डिस्क के टूट या फट जाने पर भी सर्जरी की जा सकती है

    एलोपैथी उपचार के लाभ

    एलोपैथी उपचार का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह मरीज़ को तुरंत आराम पहुंचाता है। इसलिए कमर में तीव्र दर्द की स्थिति में एलोपैथी उपचार ही सबसे बेहतर विकल्प है। इसका एक अन्य बड़ा लाभ है इसकी सफल शल्य चिकित्सा। इसमें सर्जरी के लिए आधुनिकतम तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इसमें एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, एमआरआई, सीटी स्कैन आदि चिकित्सकीय तकनीकों के माध्यम से बीमारी की गंभीरता का सटीकता से पता लगाया जा सकता है।

    एलोपैथी उपचार के नुकसान

    हालांकि एलोपैथी उपचार से मरीज़ को तुरंत राहत मिलती है लेकिन उसके कई नुकसान भी हैं। कमर के नीचे का दर्द में मरीज़ को जो दर्द निवारक दवाइयां दी जाती हैं उनके कई साइडिफेक्ट्स भी हैं। अगर आप इन दवाइयों के साथ किसी अन्य दवाई का भी सेवन कर रहे हैं तो इनसे आपस में रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखने की ज़रूरत है कि कमर के दर्द में सर्जरी तभी की जाती है जब अन्य विकल्प से कोई लाभ न हो। कमर की सर्जरी कोई आम सर्जरी नहीं है। इससे उबरने में आपको काफी वक्त लग सकता है। यह सर्जरी हमेशा सफल भी नहीं रहती। अक्सर देखा गया है कि सर्जरी के बाद शरीर की गतिशीलता और उसका लचीलापन खो जाता है।

    डॉ आकांक्षा

    • 7 Years of Experience
    • (BHMS)
    • Quora

    मै डॉ आकांक्षा होम्योपैथिक चिकित्सा में बैचलर हैं. इन्हें जॉइंट्स पेन (जोड़ों का दर्द) और बैक पेन (पीठ दर्द) जैसे रोगों का विशेषज्ञ माना जाता है. इन्होने अपने उपचार से देश के हजारों मरीजों को नया जीवन दिया है. डॉ आकांक्षा को जॉइन्स पेन( जोड़ों का दर्द) और बैक पेन

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें