योगा से करें जोड़ों का सटीक उपचार

जोड़ों का दर्द

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    इंसानी काया में जोड़ों का अपना अलग ही महत्व होता है. हड्डियों में बने जोड़ हिलने, डुलने और उठने बैठने के साथ चलने और दौड़ने सबमें साथ देते हैं. यदि इन्ही में दर्द की अनुभूति हो रही हो तो सोचिये कितना कष्टकारी होगा. मसलन चोट, मोच या फिर बिगड़े खानपान के चलते प्रभावित होने वाले जोड़ों के दर्द में कई तरह की औषधीय प्रयोग में लाइ जाती है लेकिन इन सबसे इतर योगा एक ऐसा साधन है जो जोड़ों में उठ रहे दर्द को जड़ से उखाड़ फेंकता है. इस लेख के माध्यम से आज हम आपको कुछ योगासनों के बारे में बताएँगे जिनके नियमित प्रयोग से शरीर स्वस्थ तो रहेगी बल्कि जोड़ों का दर्द काफूर हो जाएगा.

    त्रिकोणासन

    त्रिकोणासन - trikonasana

    यह आसन हड्डियों को मजबूत और लचीला बनाने के लिए किया जाता है. इस आसन से घुटने, टांग और हतेलियों की जड़ें मजबूत होती हैं. इस योगा से कमर, गर्दन सहित नितम्बों की नशों में खिंचाव लाकर रक्तसंचार बढ़ा देता है जिससे जोड़ों के दरदर में राहत मिलती है.

    वीर भद्रासन

    वीर भद्रासन - veerbhadrasana

    इस योग के तहत पहले अपने दोनों पैरों को कुछ दूरी तक फैला लें और अपने बाएं पैर को बाईं ओर घुमाए, इसके बाद अपने बाएं घुटने को 90 डिग्री तक घुमाएं, और ध्यान दें की आपका घुटना पैरों की ऊँगली को पार ना कर पाए. अंत में नमस्ते की स्थिति में अपने हांथों को सिर के ऊपर घुमाएं और पीठ को थोड़ा खिंचाव दें. इस आसन से कमर, हाँथ, पैरों सहित शरीर की हड्डियाँ मजबूत होती हैं.

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      सेतुबंध आसन

      सेतुबंध आसन - setubandhasana

      यह आसन इंसान की मानसिक तंत्रिका को मजबूती प्रदान करता है. इससे हड्डियों सम्बंधित विकार नष्ट होने लगते हैं. इस आसन के बारे में यहाँ तक कहा जाता है कि इसके नियमित प्रयोग से शरीर की मांशपेशियों में रक्त संचार की स्थिति सामान्य हो जाती है. इस तरह सेतुबंध आसन करने से जोड़ों का दर्द दूर होने लगता है.

      सिद्धासन

      सिद्धासन - siddhasana

      सिद्धासन योग सभी आसनों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इसे करने से शरीर की एकाग्रता बढ़ जाती है. हड्डियों को यह योग प्रचुर मात्रा में कैल्शियम और खनिज तत्व प्रदान करता है. इसके नियमित प्रयोग से शरीर में मौजूद सभी तरह के हड्डियों सम्बंधित विकार नष्ट हो जाते हैं और इंसान स्वस्थ हो जाता है.

      डॉ वैशाली

      • 7 Years of Experience
      • (Physiotherapist)

      डॉ वैशाली, योगा, व्यायाम जैसे माध्यम से हड्डियों के रोग का इलाज करती हैं. इन्हें इस विधा में करीब 6 साल का अनुभव है. इनके साथ योग, व्यायाम जैसे तरीके सीखकर देश के हज़ारों मरीज स्वास्थ्य लाभ उठाते हैं. पिछले कई सालों में लगभग हर मरीज डॉक्टर वैशाली के बताए

      हमारे डॉक्टर से सलाह लें